घर और कार की ईएमआई नहीं होगी सस्ती:आरबीआई

 05 Apr 2018  1423


संवाददाता/in24 न्यूज़

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया।  यानी घर, कार या दूसरे लोन की ईएमआई में कोई बदलाव नहीं होगा। ईएमआई जितनी पहले जाती थी उतनी ही जाती रहेगी। फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में हुई मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

रेपो रेट 6 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी पर बरकरार रखा है। इसके अलावा कैश रिजर्व रेश्यो भी 4 फीसदी ही रखा गया है। आरबीआई के इस कदम के बाद अब सस्ते कर्ज की उम्मीद नहीं है। जनवरी में खुदरा महंगाई में हुई 0.77 फीसदी की कमी के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि ब्याज दरों में फिलहाल शायद ही कोई बढ़ोतरी हो। वहीं, महंगाई के मुद्दे पर आरबीआई ने सरकार के लिए अच्छे संकेत दिए हैं।

आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2019 की पहली छमाही में महंगाई दर 4.7-5.1 फीसदी रह सकती है। इससे पहले RBI ने यह दर 5.1 से 5.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2019 की दूसरी सेमेस्टर में महंगाई दर 4.4 प्रतिशत रह सकती है।