कैशलेस हुआ एटीएम

 17 Apr 2018  1209

संवाददाता/in24 न्यूज़

देश के विभिन्न हिस्से से कैश खत्म होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस मामले में वित्त मंत्रालय के सचिव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अभी सरकार के पास कैश की कमी नहीं है साथ ही हर महीने जहां 20 हज़ार करोड़ कैश की खपत होती थी वहीँ बीते 12-15 दिनों में यह बढ़कर 45 हज़ार करोड़ रुपयों की हो गयी है।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार के पास अब भी 2 लाख करोड़ रूपये कैश मौजूद है जिसकी वजह से कोई भी कमी नहीं आएगी। साथ ही 500 रूपये के नोटों की छपाई में रफ्तार तेज हो गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने यह भरोसा दिलाया कि एटीएम में कैश की समस्या 3 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगी।  

कुछ राज्यों में एटीएम खाली होने की बात पर गर्ग ने कहा कि देशभर में हर महीने 20 हजार करोड़ रुपये के नोटों की सामान्य मांग रहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में कुछ इलाकों में नोटों की मांग बढ़ी है।