नवरात्रि में गुलज़ार हुआ शेयर बाजार

 09 Apr 2024  1587

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही शेयर बाजार गुलज़ार हो गया है। आज  स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स ने जोरदार छलांग लगाई और पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया। सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स भी रॉकेट की रफ्तार से भागा और 22,700 का नया शिखर छू लिया। आज शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ। बीएसई का सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ और ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है। बीते कारोबारी दिन BSE Sensex 74,742.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था। NSE Nifty भी सेंसेक्स की चाल में चाल मिलता हुआ नजर आया और बाजार खुलने के साथ ही नए शिखर पर जा पहुंचा। निफ्टी ने 22,765.10 के रकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, बीते कारोबारी दिन एनएसई का ये इंडेक्स 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के साथ जहां 1,662 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो वहीं 584 शेयर ऐसे थे जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुआ। वहीं 97 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। Sensex की अगर बात करें तो शुरुआती रफ्तार लगातार बनी हुई है और खबर 15 मिनट के कारोबार के बाद अपने ऑल टाइम हाई से थोड़ा फिसलकर ये इंडेक्स 281.85 अंक या 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 75,024.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बता दें इस चमक से उपभोक्ताओं में जोश बरकरार है।