भगोड़े माल्या को इंसाफ चाहिए

 02 Feb 2019  1338

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

आर्थिक जगत में अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर विजय माल्या को इंसाफ चाहिए भगोड़े माल्या ने ट्वीट कर इंसाफ की मांग की है. लंदन में बैठे-बैठे विजय माल्या ने कहा है कि उसकी संपत्ति जब्त की जा रही है जो कि गलत है और बिना सुनवाई के उन्हें भगोड़ा करार दे दिया गया है. जबकि वे सारी सच्चाई देश की जनता के सामने रख चुके हैं.
माल्या ने एक के बाद कई ट्वीट किए पहले ट्वीट के लिखा डीआरटी रिकवरी ऑफिसर्स ने हमारे ग्रुप की 13,000 करोड़ रुपए की संपत्ति सीज कर ली है. इतनी राशि जब्त करने के बाद भी पूरी दुनिया में फैलाया जा रहा है कि वो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गया है, जिससे बैंकों को बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया है कि जस्टिस और निष्पक्ष जांच कहां है! विजय माल्या ने दूसरे ट्वीट में कहा कि हाल के दिनों में ऐसी कोई सुबह नहीं है जब उन्हें अपनी संपत्ति जब्त होने की जानकारी नहीं मिलती हो. अब तक 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की पार कर गई है. उसके बाद भी बैंकों ने सभी ब्याज सहित 9 हजार करोड़ रुपए के बाकी होने की बात कही है. इस बात की समीक्षा होनी है कि बकाया 9 हजार करोड़ से कम था या अधिक, यह खेल कब तक चलेगा. विजय माल्या ने जिस तरह ट्वीट किया है और खुद को पाक साफ बताने की कोशिश की है उसके बाद अब यह देखना होगा कि सरकार इस भगोड़े से कैसे निपटती है.