आठ दिन बंद रहेंगे इस महीने में बैंक

 01 Aug 2019  926

संवाददाता/in24 न्यूज़.   
अगस्त के इस महीने में अनेक त्यौहार आनेवाले हैं. ज़ाहिर है छुट्टियों में पैसे के लेन-दें के लिए अधिकतर लोग बैंकों पर आश्रित रहते हैं. उनके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि इस महीने बैंकों में कितनी छुट्टियां होंगी। उनके लिए जानकारी है कि इस महीने कुल आठ दिन बैंक बंद रहनेवाले हैं. गौरतलब है कि इस महीने में कई त्योहार, व्रत और नेशनल छुट्टी होती है जिसकी वजह से सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद होते हैं. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, ईद और स्वतंत्रता दिवस समेत 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. 3 अगस्त को तीज होने से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बैंक बंद होगा.12 अगस्त को बकरीद की छुट्टी होगी. इस दिन भी बैंक बंद होंगे. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन में बैंक बंद होगा. 17 अगस्त को मुंबई में बैंक बंद होगा. इस दिन पारसी न्यू ईयर मनाया जाता है. 20 अगस्त को आसाम में बैंक बंद रहेगा, क्योंकि इस दिन श्री श्री माधव देव तिथि मनाया जाता है. 23 अगस्त जन्माष्टमी के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.इसलिए इस जानकारी के आधार पर आप अपने बैंकों की सेवा ले सकते हैं.