केंद्र सरकार ने निर्यातकों के लिए बड़ी राहत देने का किया ऐलान

 17 Sep 2019  836

संवाददाता/in 24 न्यूज़।

सरकार ने निर्यातकों को विदेशी मुद्रा में कर्ज लेने की सुविधा का ऐलान किया है.इसके साथ ही निर्यातकों को मिलने वाले कर्ज के 90 फीसदी की बीमा की सुविधा की भी शुरुआत हो गई है जिसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 14 सितंबर को किया था -- छोटे निर्यातकों के लिए पेटेंट और जीआई सुविधा के लिए लिए शुल्क में काफी कमी का ऐलान किया गया है।निर्यातकों के लिए बीते हफ्ते जारी किए गए प्रोत्साहन पैकेज को जमीन पर उतारने का काम शुरु हो चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा निर्यातकों को सस्ते दरों पर कर्ज मुहैया कराने और उन्हें मिलने वाले कर्ज पर बीमा की सुविधा देने वाले नई योजना  की शुरुआत भी कर दी गई । वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने निर्यात ऋण विकास योजना की शुरुआत की -- नई योजना में पहले के 60 फीसदी के मुकाबले अब निर्यातकों को 90 फीसदी तक का बीमा कवर मिलेगा नई योजना के तहत छोटे निर्यातको को 80 करोड़ तक के लोन लेने में सुविधा होगी और बैंकों को इस बीमा सुरक्षा की गारंटी से एनपीए का डर नहीं रहेगा और वे निर्यातकों को कर्ज दे सकेंगे इसके साथ ही निर्यातकों को विदेशी मुद्रा में कर्ज लेने की सुविधा की भी शुरुआत की गई है एसबीआई और ईसीजीसी ने मिलकर निर्यातकों को 3.5 फीसदी की दर से डॉलर में कर्ज लेने की सुविधा दी है -- निर्यातकों को रूपए में 8 फीसदी से भी कम दर पर कर्ज की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर निर्यातकों को सर्टिफिकेट ऑफ ओरिजिन लेने के लिए एक कॉमन डिजिटल प्लेटफार्म की भी शुरुआत की गई छोटे उद्यमियों के लिए कारोबार को और आसान बनाने के लिए पेटेंट लेने की समय सीमा 70 दिनों से भी कम कर दी गई है..