महंगाई ने बिगाड़ा सब्ज़ी का ज़ायका

 20 Oct 2019  837

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
खाना के साथ अगर सब्ज़ी ना हो तो खाना खाना कितना मुश्किल हो सकता है यह वही लोग जानते हैं जिनकी थाली में किसी वजह से सब्ज़ी नहीं रखी गई हो, मगर आज महंगाई ने सब्ज़ी का ज़ायका बिगाड़कर रख दिया है. गौरतलब है कि  मॉनसून की विदाई के बाद देश की प्रमुख मंडियों में प्याज, टमाटर समेत हरी सब्जियों की आवक में सुधार होने की संभावनाओं के बीच इनकी आसमान छूती महंगाई पर ब्रेक जरूर लग गया है, लेकिन खुदरा कीमतें अभी भी इतनी ऊंची है कि रसोई का बजट बिगड़ गया है. इसमें लहसुन के दाम आसमान पर पहुंचने से मुश्किल और बढ़ी है और गृहणियों के किचेन का बजट दोगुना बढ़ गया है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सब्जियों की महंगाई दर बीते महीने सितंबर में 15 फीसदी बढ़ी है. वहीं खुदरा दुकानों पर सब्जियों के दाम दोगुना से ज्यादा बढ़े हैं.