आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती

 21 Jan 2020  744

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

आज लगातार छठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती दर्ज की गई. 21 जनवरी को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई. वही मंगलवार को डीजल के दाम 21 पैसे प्रति लीटर कम हो गए. पिछले छह दिनों से तेल की कीमतों में हो रही कटौती से आम लोगों को बहुत राहत मिली है. इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती हुई थी. सोमवार को पेट्रोल की कीमत 11 पैसे और डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल के दाम कम होने के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 74.82 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल 80.42 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकता में पेट्रोल के दाम 77.42 और चेन्नई में पेट्रोल 77.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा दिल्ली में डीजल के दाम कटौती के बाद 68.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में डीजल के दाम 71.35 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में कटौती के बाद एक लीटर डीजल 70.41 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में डीजल के दाम 71.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तेल कंपनियां रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम निर्धारित करती हैं. पेट्रोल-डीजल के नये दाम सुबह 6 बजे से लागू होते हैं. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.