21वें दिन बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में मिली राहत

 28 Jun 2020  619

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार 20 दिनों से पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर 21वें दिन राहत मिली है. कमरतोड़ महंगाई ने पहले से ही आम आदमी का बजट बिगाड़ रखा है और जिस तरह लगातार पेट्रोल डीज़ल की कीमतें बढ़ती जा रही थीं उससे हर तरफ विरोद के स्वर उठ रहे थे.बता दें कि पिछले 21 दिनों में पेट्रोल डीजलकी कीमत तेजी से बढ़ी और इनदिनों में पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए. विशेषज्ञों के अनुसार 82 दिनों के लंबे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे को पूरा करने के लिए तेल कंपनियों ने कीमतों का रिव्यू किया और उसके बाद सात जून ले 27 जून तक लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई. इस दौरान राजधानी दिल्ली में डीजल के भाव ने रिकॉर्ड तोड़ दिए.  रच दिया.देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल के ऊपर चली गई. रविवार को भी राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 80.38 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम इस समय पिछले 19 महीनों के दाम के मुकाबले उच्च स्तर पर है वहीं डीजल की कीमत पहली बार 80 रुपए के पार गई है. रविवार को तेल की कीमत में बदलाव न होने के बाद गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 78.60 रुपये प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 72.68 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत 87.16 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 78.72 रुपए प्रति लीटर पर हैं. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 83.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल के दाम 77.65  रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं. अगर बात हैदराबाद की करें तो वहां पेट्रोल की कीमत 83.43  रुपए प्रति लीटर तो 78.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं बेंगलूरू में पेट्रोल के दाम 82.99 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 76.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. बात भले ही कीमतों पर लगाम लगाने की है, मगर अभी भी इनकी कीमतों ने आर्थिक रूप से परेशान लोगों की चिंता पूरी तरह ख़त्म नहीं की है.