एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े पेट्रोल डीज़ल के भाव

 29 Jun 2020  574

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पेट्रोल-डीजल के भाव जिस तरह लगातार बढ़ते जा रहे थे, उसमें रविवार को एक दिन की राहत मिली थी, पर आज से फिर में एक दिन के ब्रेक के बाद सोमवार को फिर से इजाफा कर दिया गया. रविवार को अगर छोड़ दिया जाए तो इस महीने अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 23 दिन बढ़ोतरी हो चुकी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी तो वहीं डीजल के दाम 11.14 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. तो डीजल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब ग्राहकों को 80.43 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीजल के लिए ये कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में तीन पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा डीजल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है. मुंबई में अब अब पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के लिए आपको 78.83 रुपए देने पड़ेंगे. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए अब ग्राहकों को 80.43 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीजल के लिए ये कीमत 80.53 रुपये प्रति लीटर है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में तीन पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा डीजल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. मुंबई में अब अब पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल के लिए आपको 78.83 रुपए देने पड़ेंगे।