पटरी से उतरे डिब्बे 39 की मौत, 60 घायल ! हादसे का जिम्मेदार कौन ?

 22 Jan 2017  1484
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
आंध्र प्रदेश के विजयानगरम जिले में शनिवार की रात हुई एक बड़ी रेल दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत हो गयी है और 60 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।  इस घटना में कई परिवार उजड़ गए। रेल अधिकारियों के अनुसार यह घटना शनिवार की रात लगभग आ बजे के आस पास हुई जब एक्सप्रेस ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर जा रही थी।  केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को 50-50 हजार रुपये साथ ही सामान्य रूप से जख्मी यात्री को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। पूर्व तट रेलवे के मुताबिक मृतकों की संख्या अभी तक 36 के आसपास है जो आगे बढ़ भी सकती है चूंकि कई यात्रियों के डिब्बे में फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। पूर्व तट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा का कहना है कि कुनेरू स्टेशन के नजदीक ट्रेन का इंजिन और नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।
 इसके अलावा दो वातानुकूलित कोच, चार शयनयान कोच, दो सामान्य श्रेणी के डिब्बे और गार्ड सह यात्री कोच पटरी से उतर गए। चूंकि घटनास्थल नक्सलवादी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है इसकिये रेल पटरियों से छेड़छाड़ की बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता।  फिलहाल ओडिशा पुलिस ने माओवादियों की संलिप्तता से इनकार किया है।  रेलवे के मुताबिक प्रथमदृष्टया रेल फ्रेक्चर के चलते पटरी से ट्रेन उतरी फिलहाल ये अभी जांच का विषय है। अब सवाल यह भी है कि जिस रास्ते से एक माल गाड़ी गुजरी हो उसी रास्ते पर महज दो घंटे भीतर एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त कैसे हो जाती है ? रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार इस हादसे की वास्तविकत जाँच  ही सामने आ पायेगी।  उनका कहना है कि गश्ती दल ने एक दिन पहले ही रेल पटरियों का निरिक्षण किया था।
उनका यह भी कहना है कि चालक ने तेज झटका और जोरदार आवाज होने पर तत्काल ब्रेक लगाया लेकिन ट्रेन की गति के अनुसार वो पटरी छोड़ चुकी थी। संदेह इस बात पर भी है कि यह घटना गणतंत्र दिवस के ठीक पहले हुई। अभी तक मारे गए 36 यात्रियों में से लगभग 18 लोगों की पहचान कर ली गयी है। इस हादसे की खबर लगते ही देश के प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु घटना स्थल के लिए रवाना हुए।  फिलहाल रेलवे ने यात्रियों को ले जाने के लिए पार्वतीपुरम बस डिपो के साथ मिलकर बसों की व्यवस्था की है।  घायलों को अस्पतालों तक ले जाने के लिए 10 से ज्यादा एम्बुलेंस मौके पर लगायी गयी।  पांच बसों की व्यवस्था यात्रियों को पलासा और बेहरामपुर इलाकों में पहुंचाने के लिए की गयी। अब तक तक़रीबन 22 लोगों का इलाज पार्वतीपुरम सरकारी अस्पताल में हुआ है जिसमे से 7 लोगों को विशाखापत्तनम भेज गया है जबकि 32 घायलों को रायगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। रेलवे एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के परिजनों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण इमरजेंसी नंबर जारी किये है जो इस प्रकार हैं
रेल मंत्रालय के ट्वीट के अनुसार, रायगढ़ा में हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं

बीएसएनएल लैंडलाइन नंबर 06856.223400, 06856.223500

विजयनगरम में हेल्पलाइन नंबर हैं- रेलवे नंबर 83331, 83332, 83333, 83334 बीएसएनएल लैंडलाइन 08922.221202, 08922.221206

मोबाइल 09439741181, 09439741071 एयरटेल 07681878777