जल्दी ही 10 रुपये के नए नोट जारी होंगे

 10 Mar 2017  1846
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
भारतीय रिज़र्व बैंक ने गुरुवार के दिन 10 रुपये के नए नोट जारी करने की बात कहीं पर 10 रुपये के पुराने नोट प्रचलन में रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने इस खबर की पुष्टि की और यह अधिसूचना जारी कर कहा कि महात्मा गांधी सीरीज - 2005 के तहत बैंक नोट के दोनों तरफ 'एल' अक्षर होगा, जिस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे, नोट की दसरी तरफ छपाई वर्ष 2017 होगा।
अन्य विशेषताओं के अलावा अंक बाएं से दाएं बढ़ते हुए क्रम में होंगे। पहले तीन अंक आकार में एक जैसे होंगे। 10 रुपये के पुराने नोट कानूनी रूप से वैध मुद्रा में बने रहेंगे। बैंक ने अधिसूचना में कहा, बैंक द्वारा जारी किये गए 10 रुपये के नए नोट में वह सभी नोटिस कानूनी निविदा जारी रहेंगी। "बैंक ने स्पष्ट किया ,"10 रुपये के पुराने नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे।"