पासपोर्ट के लिए अब हिंदी में कीजिए आवेदन

 24 Apr 2017  1411

समीरा मंसूरी, in24 न्यूज़, नई दिल्ली 

पासपोर्ट बनाने को  लेकर अबतक जहां अंग्रेजी भाषा का प्रयोग होता रहा है, उसमें अब एक नया बदलाव आया है कि अब उसके लिए हिंदी में आवेदन किया जा सकेगा।  विदेश मंत्रालय ने अब यह नया नियम शुरू किया है,  जिसके तहत अब हिंदी में भी पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। यह नए नियम अब जल्द ही पासपोर्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।   हिंदी में पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए पासपोर्ट विभाग की वेबसाइट पर जाकर हिंदी में दिए गए ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फॉर्म को भरने के बाद पासपोर्ट अप्लाई करने के बाद अपलोड करना होगा। वैसे फीस भी ऑनलाइन जमा की जाएगी। डॉक्यूमेंटेशन की जांच और पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट आपके पास पहुंच जाएगा। एक बात का ध्यान रखना होगा कि इन भरे हुए फॉर्म्स को पासपोर्ट सेवा केंद्र या पासपोर्ट के रीजनल कार्यालयों पर जमा नहीं करवाया जा सकेगा।

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय द्वारा यह कदम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आधिकारिक भाषा के लिए बनाई गई समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है। इस नए नियम की रिपोर्ट 2011 में दी गई थी। पैनल ने रिपोर्ट सौंपने के वक़्त सुझाव दिया था कि सभी पासपोर्ट कार्यालयों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में फॉर्म उपलब्ध कराया जाना चाहिए। साथ ही पैनल ने यह भी कहा था कि हिंदी में भरे गए आवेदन को स्वीकार किया जाना चाहिए और पासपोर्ट में एंट्री भी हिंदी भाषा में होनी चाहिए।