लादेन का आधार कार्ड बनानेवाला पहले ही गिरफ्तार

 15 May 2017  1379

ब्यूरो रिपोर्ट/in 24 न्यूज़, जयपुर

जयपुर: राजस्थान के भीलवाडा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में एक ई मित्र कियोस्क मालिक को अलकायदा का मारा गया मुखिया ओसामा बिन लादेन का आधार कार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भीलवाडा पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का कहना है कि आधार कार्ड के पंजीकरण केन्द्र चलाने वाले सद्दाम हुसैन मंसूरी (25) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सद्दाम हुसैन ने कथित रूप से लादेन की धुंधली फोटो व अन्य विवरण के साथ अपने केन्द्र से आधार पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर दी थी. आपको बता दें कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन आथोरिटी ऑफ़ इंडिया (यूआईडीएआई) के अधिकारी ने आवेदन में गडबडियां पाए जाने पर मामले को जांच के लिए भेजा था. उनका कहना है कि सूचना एवं तकनीक विभाग ने यह शिकायत उनके पास भेजी थी. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मांडल ब्‍लॉक अधिकारी को दी. इसमें मांडल  पुलिस ने 66 डीआईटी एक्ट और 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया है. वही मांडल थाना प्रभारी हरीश सांखला का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. इधर, अतिरिक्‍त जिला कलेक्‍टर लालाराम गुगरवाल ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है और हम इसमें आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कोर्ट से करेंगे.