नांदेड में ये कैसी मौत ?

 25 May 2017  1807
राशिद फज्लानी, in24, न्यूज़, महाराष्ट्र
एक तरफ गर्मी की चिलचिलाती धूप और इसी धूप में महाराष्ट्र के नांदेड जिले में स्थित किनवट-माहुर रोड के किनारे पड़ी है एक व्यक्ति की लाश. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंदखेड़ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सरकारी अस्पताल में भेज दिया है ताकि कथित व्यक्ति की मौत का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति का नाम जोतिराम सलाम बताया जा रहा है जोकि आदिवासी समाज का है और पिछले डेढ़ महीने से अपने घर से लापता है. मृतक व्यक्ति के घर में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं जो पिछले डेढ़ महीने से जोतिराम की घर वापसी का इंतज़ार कर रहे थे.
  
एक तरफ आसमान आग उगल रहा है तो दूसरी तरफ गर्मी का पारा डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. ऐसे में यदि ये मान लिया जाय कि भीषण गर्मी के चलते जोतिराम की मौत हुई है तो सवाल ये भी उठता है कि बिजली विभाग के कार्यालय के पास स्थित झाड़ियों में जोतिराम की लाश कैसे पहुंची ? बहरहाल मामला जांच का है जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि जोतिराम की मौत नेचुरल थी या फिर उसकी हत्या की गयी थी.