कमला मिल्स आगजनी मामले में 2 गिरफ्तार 

 01 Jan 2018  1199

 

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

मुंबई में कमला मिल्स हादसे के बाद बीएमसी प्रशासन हरकत में आ चुकी है और 600 से ज्यादा अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र चला दिया है। दूसरी तरफ पुलिस ने कमला मिल्स आगजनी की घटना के बाद  2 आरोपियों को एन.एम जोशी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

आपको बता दें कि आरोपी मैनजर के नाम गिब्सन लोपेज और केविन बावा हैं. शुक्रवार की देर रात कमला मिल्स कंपाउंड स्थित 1-अबव रेस्त्रां में भीषण आग लगी थी जिसने 14 लोगों की जिंदगी छीन ली और कई लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

हालांकि पुलिस ने पब के मालिक हितेश सांघवी और जिगर सांघवी के साथ सह मालिक अभिजीत मनका के खिलाफ आईपीसी 304 के तहत मामला दर्ज किया है। बहरहाल पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब यह लगने लगा है कि देर ही सही लेकिन प्रशासन की नींद तो टूटी! 

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इतनी फ़ास्ट फॉरवर्ड वाली कार्रवाई के बाद मुंबई के होटल, पब्स और रेस्त्रां सुरक्षा के मामले में कितनी गंभीरता दिखाते हैं.