सोलापुर में रोजगार नाम पर ठग !

 30 Jan 2018  1344

 

सौम्य सिंह/in24 न्यूज़ 

देश में रोजगार पैदा करना बहुत कठिन विषय बन चूका है। ऐसे में अगर कोई आपको रोजगार के नाम पर ठगे तो क्या होगा ?  महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पुलिस ने लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया गया है नौजवान शिक्षित लोगों को नौकरी देने  का लालच दिखाकर रुपयो की लूट करनेवाले एक शक्श को पुलिस ने हिरासत में लिया।

दरअसल आरोपी संदीप राउत बिजली अधिकारी की झूठी पहचान बताकर लोगो को ठगता था। उसने बार्शी,तुळजापूर,मोहल के सात जिल्हे के अन्य ठिकाने से कारबी १५ लोगों के साथ ठगी को अजनाम दिया खबर है इसदौरान लुटेरे ने करीब  20 लाख रूपये की लूट की ।

जमा किए हुए रूपए के बारे में और नौकरी के बारे में जब लोगो को जानकारी मिलना बंद हो गई तब उनको यह अहसास हुआ कि हमारे साथ धोखा हुआ है और इसकी शिकायत फ़ौरन सोलापुर तालुका पुलिस थाने में दर्ज की। बीते कई दिनों से सोलापुर में ठगी की वारदात के कई मामले सामने आचुके हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए की वो इस विषय में सतर्कता बारते ताकि आंवले दोनों में लोग ठगी का शिकार न बने।