बिस्किट के साथ 1 करोड़ की शराब पकड़ी गई

 26 Oct 2018  1145
संवाददाता/in24 न्यूज़. 
बिस्किट का बड़ा खेप देखकर क्या कल्पना की जा सकती है कि इसकी आड़ में शराब का अच्छा-खासा भंडार होगा, वो भी तकरीबन एक करोड़ का? मगर ऐसा ही मामला सामने आया है. राजस्थान में इस समय विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और भी अधिक बढ़ा दी गई है. इसी के बीच राजस्थान पुलिस ने तस्करी करके ले जाए जा रही करीब 1 करोड़ की शराब को जब्त किया है. हरियाणा की बनी इस शराब को तस्करी के जरिये ट्रकों में छुपाकर गुजरात ले जाया जा रहा था. इस शराब को बिस्किट के डिब्बों के नीचे ट्रकों में छिपाया गया था.

पुलिस ने छापा मारकर कंटेनर और ट्रक को जब्त कर लिया है इसी के साथ पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के मुखबिर से शराब तस्करी की जानकारी मिली. जानकारी के अनुसार राजस्थान-गुजरात बॉर्डर से एक ट्रक और कंटेनर में भरकर भारी मात्रा में शराब गुजरात ले जाई जा रही है. ये शराब हरियाणा में बनी है. मुख़बिर की इस सूचना के बाद पुलिस ने सीमा पर नाकाबंदी कर दी. वाहनों की सख्त जांच पड़ताल में ट्रकों में इस तरह से बिस्किट के नीचे छिपा कर ले जाइ जा रही शराब को पोल्स ने पकड़ लिया. इस जांच के दौरान ही ट्रक और एक टैंकर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. हरियाणा में बनी इस शराब के कुल 420 कार्टन और दूसरे वाहन में 280 कार्टन पाए गए. पुलिस ने दोनों वाहनों और शराब को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.