मानवसंसाधन मंत्री सत्यपाल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

 30 Oct 2018  1193
संवाददाता / in24न्यूज़/ मुंबई- 
केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामलें में स्पेशल कोर्ट ने (एमपीएमएलए) गैर जमानती वारंट जारी किया हैं। जिसकी अगली सुनवाई 28 नवंबर को होने वाली है . 
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह और उनके समर्थको ने चुनाव आचार संहिता का उलंघन करते हुए जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी की थी जिनके खिलाफ गाजियाबाद स्थित निवाड़ी थाने में कार्यकारी मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार सुहेरा ने शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी सुनवाई कर रहे स्थानीय न्यायालय के विशेष न्यायमूर्ति पवन कुमार तिवारी ने सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता का पक्ष सुनने के बाद अभियुक्त सत्यपाल सिंह सहित उनके समर्थको को मामलें की सुनवाई के दौरान न्यायालय में हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया। वहीं मानहानि केस मामले में राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी को दोषमुक्त कर दिया गया हैं.