गिरफ्तार रवि पुजारी से हो सकती है पूछताछ
01 Feb 2019
26

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पुजारी को सेनेगल में गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें सेनेगल एक अफ्रीकी देश है. उसे यहीं के डकार इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि रवि पुजारी को भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया. पुजारी पर लगातार नजर रखी जा रही थी. वह 90 के दशक में मुंबई में सक्रिय अपराधी था और उसपर हत्या, फिरौती मांगने जैसे कई संगीन आरोप हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले तक रवि पुजारी के ऑस्ट्रेलिया में होने की बात कही जा रही थी. लेकिन खुफिया इनपुट्स से पता चला कि वह सेनगल में रह रहा है, जहां 22 जनवरी को उसकी गिरफ्तारी की गई. सेनेगल में दूतावास ने भारतीय दूतावास को इसकी सूचना 26 जनवरी को दी. बताया जा रहा है कि रवि पुजारी को पूछताछ के लिए भारत भी लाया जा सकता है.