संवाददाता/in24 न्यूज़.    
मीरा रोड में ब्लास्ट मुबई से सटे मीरा रोड में दहशत का माहौल है। शहर के काशी मीरा पुलिस स्टेशन की हद में ठाकुर मॉल से कुछ कदमों की दूरी पर एक धमाका हुआ है। हालांकि ये धमाका लो इंटेंसिटी का बताया जा रहा है जिसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन फिर भी यह एक संवेदनशील मामला है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद मुंबई को हाईअलर्ट कर दिया गया है। ये धमाका कैसा था और इसका पैटर्न क्या है ये अब तक साफ़ नहीं हो पाया है।   सूत्रों की मानें तो एजेंसियों के अलर्ट होने की बड़ी वजह है मौके से मिला पार्टिकल्स। सूत्र बताते हैं कि फोरेंसिक टीम धमाके वाली जगह से प्लास्टिक बोतल और लोहे के छर्रे मिले हैं। आम तौर पर  आतंकी भी किसी धमाके को अंजाम देने के लिए ऐसे ही सामग्री का इस्तेमाल करते रहे हैं। ख़ुफ़िया सूत्रों की मानें तो हो सकता है इसे ट्रायल के तौर किया गया हो , जो नाकाम रहा है। फिलहाल एटीएस सहित तमाम एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं।   पुलिस ने बताया कि धमाका मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर हुआ था। सबसे पहले पुलिस को इसकी जानकारी हुई. धमाके वाली जगह के पास से गुजर रहे एक बाइक सवार ने काशी मीरा पुलिस को फोन कर दी थी। घटना के बाद स्पॉट पर फॉरेन्सिक टीम ने आकर सेंपल लिया। जांच के बाद ही पता चलेगा कि ब्लास्ट में किस प्रकार का एक्सप्लोसिव इस्तेमाल किया गया था। काशी मीरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे मीरारोड के पास हुआ ये धमाका मुंबई के लिए बड़ी चिंता का विषय है.