जैसलमेर से पाक के लिए जासूसी करनेवाला गिरफ्तार

 13 Mar 2019  1087

संवाददाता/in24 न्यूज़।
अपने देश में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला एक शख्स राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार हुआ है. जैसलमेर के सम क्षेत्र स्थित गांगा बस्ती निवासी नवाब खां पुत्र मठार खां ने पाक में एक माह तक प्रशिक्षण लिया था. वह तीन दिन पहले जैसलमेर से पकड़े गया है. उसने एटीएस की पूछताछ में कई राज खोले हैं. पाकिस्तानी जासूस ने बताया कि वह 6 महीने पहले पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था और तभी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था. उसने पुलवामा हमले और भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद सेना के मूवमेंट की जानकारी लगातार पाकिस्तान को दी थी. जासूस ने बताया कि वह जैसलमेर और बाड़मेर में टूरिस्ट गाइड बनकर सेना के मूवमेंट पर नजर रख रहा था. वह वीडियो कॉल के जरिये सारी जानकारी दुश्मन देश को दे रहा था. तीन दिन की पूछताछ के बाद उसे इंटेलीजेंस के हवाले कर दिया गया है. पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद नवाब खां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लगातार संपर्क में था. आइएसआइ को सूचना देने के बदले उसने 5 हजार रुपए लिए थे. इंटेलिजेंस सूत्रों की मानें तो नवाब खां का पाकिस्तान में सुमार खां नाम का व्यक्ति रिश्तेदार है. वह आइएसआइ से मिला है.