रोहित शेखर मर्डर केस में पत्नी अपूर्वा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 24 Apr 2019  1158

 

संवाददाता/in24 न्यूज़।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के पुत्र रोहित शेखर की हत्या मामले में पत्नी अपूर्वा शुक्ला को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी की। बताया जा रहा है कि हत्या वाली रात रोहित और अपूर्वा में झगड़ा हुआ था। सबूत मिटाने के लिए अपूर्वा ने मोबाइल फॉर्मेट भी किया था। बता दें कि 16 अप्रैल को रोहित अपने बंगले के कमरे में मृत पाए गए थे। पुलिस ने हत्या की पुष्टि के बाद कई घंटे तक उनकी पत्नी से पूछताछ की थी। क्राइम ब्रांच के अडिशनल कमिश्नर राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय में दोपहर को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी। सूत्र फिलहाल इतना बता रहे हैं कि शुरू में अपूर्वा ने पुलिस को काफी बरगलाने की कोशिश की थी। रोहित के कमरे के बाहर लगे सीसीटीवी की डायरेक्शन भी कुछ इस तरह कर दी गई थी, जिससे पता नहीं चल सके कि कमरे में कौन आ जा रहा है। अपूर्वा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद शनिवार को पुलिस ने उनसे 8 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी।अपूर्वा शुरू से इसलिए फंसती चली गई, क्योंकि जिस रात रोहित की मौत हुई थी उस रात उसके अलावा रोहित के कमरे में कोई और नहीं गया था। हालांकि इस बात को वह बहाना बनाकर टाल रही थी। लेकिन जिस तरह से रोहित की मां, नौकर, ड्राइवर ने जानकारी दी कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नही हैं, तो पुलिस का पहला शक अपूर्वा पर ही था। साथ में नौकर भोलू और ड्राइवर से भी पूछताछ हुई। सीसीटीवी फुटेज से जांच में यह पता चला था कि हत्या की रात अपूर्वा देर रात रोहित के कमरे में जाती हुई दिखी। पूछताछ में वह लगातार बयान बदल रही थी। इसलिए पुलिस का शक और बढ़ता चला गया और आखिर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।