जीत का जश्न मानकर लौट रहे व्यक्ति की कार एक्सीडेंट में मौत।

 20 Jun 2019  1994
संवाददाता/in24 न्यूज़।
 मुंबई में ड्रंक एंड ड्राइव साथ ही रश ड्राइविंग को लेकर मुंबई पुलिस गंभीर है तो वहीँ मुंबई में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा इसी कड़ी में मुंबई के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर लापरवाही से कार चलाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी.मामला है देर रात तक़रीबन डेढ़ बजे के आसपास का जब अंधेरी चार बंगले का निवासी युवक कांदिवली से उबेर कार में बैठकर अपने घर की तरफ लौट रहा था कि गोरेगांव विरवानी एस्टेट के पास तेज गति से आ रही नई क्रेटा कार ने उबेर कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उबेर कार में सवार 33 वर्षीय बिजनेसमैन शैलेश कुमार मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गए अफरातफरी में उन्हें पास के एक ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन इलाज से पहले ही वहां मौजूद डॉक्टरों ने शैलेश को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि क्रेटा कार चला रहा 19 वर्षीय युवक नशे में इस कदर धुत्त था कि स्टेरिंग पर से उसका संतुलन बिगड़ गया और उसने जोरदार तरीके से उम्र कार को टक्कर मार दी.. आरोपी क्रेटा कार चालक का नाम सुधांशु साबू बताया जा रहा है.. पुलिस ने सुधांशु को तत्काल हिरासत में ले लिया।सुधांशू अपनी कार से ओबेरॉय इंटरनॅशनल स्कूल रोड की तरफ से हाईवे की तरफ आ रहा था और सामने से आ रही उबेर टैक्सी में बैठे शैलेश मिश्रा नामक यात्री को सीधे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि उबेर टैक्सी एक ही जगह पर करीब 3 चक्कर लगाई  जिसके बाद टैक्सी में बैठे यात्री शैलेश टैक्सी से बाहर आकर गिरा और अचेत हो गया जहां लोगों ने शैलेश को पास के ट्रामा हॉस्पिटल ले जाया गए लेकिन हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले ही डॉक्टर में शैलेश को मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुँची आरे पुलिस टीम ने नशे की हालात में नशेड़ी ड्राइवर सुधांशू साबू को धारा 304,184,185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। जिसको कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल कस्टडी दे दी है। आरे पुलिस की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजयालक्ष्मी हीरेमठ ने बताया की पकड़ गया आरोपी सुधांशू शैलेश साबू पढ़ाई करता है। घटना के समय नशे की हालत में था जो गोरेगॉव के ओबेरॉय बिल्डिंग में रहता है। वही मृतक मुंबई अंधेरी वेस्ट में रहता था। जो बिजनेस ब्लॉग लिखता है। जिसका पैतृक गॉव उत्तर प्रदेश वाराणसी के रहने वाला है जिसकी 6 महीने की बच्ची और पत्नी है। .. आज शैलेश इस दुनिया में नहीं है उसकी मौत का कारण बना ड्रंक एन्ड ड्राइव जो कि 19 साल के आरोपी साबू ने की अब मृत शैलेश के परिजनों ने मांग की है कि उनके साथ इंनसाफ किया जाये।