कौन है पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत का जिम्मेदार ?

 09 Jul 2019  1193

मुंबई से सटे भिवंडी के पडघा रोड पर सरिया से लदे एक ट्रक का सरिया अचानक ट्रक से बाहर निकल आया और वहां से गुजर रहे एक पुलिस कॉन्स्टेबल को लगा जिससे पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गयी।  देर रात जब 35 वर्षीय दादासो सिंगे मोटर बाइक पर सवार होकर पेट्रोलिंग कर रहे थे तो उसी दौरान उनकी नजर लोखंड के सरिये से भरे एक ट्रक पर पड़ी जोकि ओवर लोडेड थी बस फिर क्या था दादासो ने कथित  ट्रक चालक को ट्रक रोकने के लिए कहा लेकिन ट्रक चालक ने अपने ट्रक की रफ़्तार तेज कर दी।  तेज रफ़्तार में दौड़ रही ट्रक का दादासो ने पीछा किया लेकिन शातिर ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिससे ट्रक से सरिया निकल कर दादासो की छाती के पार कर गया और उसी दौरान पोलिस कोन्स्टेबल दादासो सिंगे की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक इस मार्ग पर भारी मात्रा में लोखंड के सरियों को लाद कर एक ट्रक जा रहा था। कथित ट्रक पालघर जिले के किसी स्टील कंपनी की बताई जा रही है।  मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल दादासो सिंगे की ड्यूटी भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन थी। मृतक पोलिस कोन्स्टेबल दादासो शिंगे बदलापुर में रहते थे और  रूप से महाराष्ट्र के कोल्हापूर जिले के निवासी थे। इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।