राजस्थान में भीड़ ने युवक को पीटकर मार डाला

 19 Jul 2019  1049
संवाददाता/in24 न्यूज़.

भीड़ का कोई मज़हब नहीं होता क्योंकि वहां रहम नहीं मिलती और इनदिनों देश में मॉब लिंचिंग पर भले ही जमकर बहस जारी है, फिर भी इस मामले में कमी देखने को नहीं मिल रही है. गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर से एक और मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस इसे मॉब लिंचिंग मानने से इंकार कर रही है. अलवर के भिवाड़ी के चौपनकी थाने में हरीश नाम के युवक की पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना 16 जुलाई की है. बताया जा रहा है कि हरीश अपनी बाइक से घर आ रहा था उसी दौरान एक महिला को गलती से टक्कर मार दी थी. इसके बाद देखते ही देखते महिला के परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसके बाद हरीश को गंभीर अवस्था में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद आज हरिश की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि जब उन्हें हरिश के जख्मी होने की खबर मिली तो स्थानीय इलाज में भर्ती कराया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया. इस मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.