ठाणे पुलिस ने किया फर्जी रेवेन्यू स्टैंप का खुलासा

 23 Jul 2019  1325
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में करोड़ों रुपयो के फर्जी रेवेन्यू स्टैंप का खुलासा ठाणे शहर पुलिस ने किया है. इस मामले में ठाणे शहर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये के फर्जी रिवेन्यू स्टैंप बरामद किया है. पुलिस सूत्रों की यदि माने तो फर्जीवाड़े के कारोबार में लिप्त ये गिरोह मुंबई के अँधेरी इलाके में साल 2015 से सक्रीय है और वहीँ से फर्जी रेवेन्यू स्टैंप का काला कारोबार संचालित कर सरकार के खजाने में करोड़ों का चूना लगा रहा है.पुलिस का दावा है कि ये गिरोह अक्सर माइनिंग का व्यापार करने वालों को ही बड़े पैमाने पर फर्जी रेवेन्यू स्टैंप बेचा करते थे।  पुलिस का ये भी दावा है कि अब तक अरबों रुपयों की चपत इन लोगो ने फर्जी रेवेन्यू स्टैंप बेचकर सरकार को लगाई है. एक तरह से तेलगी ने जिस तरह फर्जी स्टैंप पेपर बेचकर सरकार को अरबो रुपयो को चपत लगाई थी ठीक उसी तरह इस गिरोह ने भी सरकारी तिजोरी में सेंध लगाने का पाप किया है.अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर सरकार को आर्थिक चपत लगाने वाले पिछले चार सालों से सरकारी खजाने में सेंधमारी कर रहे थे लेकिन इस पर जांच एजेंसियों, ख़ुफ़िया तंत्र और मुंबई पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ी.क्या फर्जीवाड़े के इस गोरखधंधे में सरकारी विभाग का कोई अधिकारी तो शामिल नहीं। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच ठाणे पुलिस की अपराध शाखा कर रही है.