डॉ पायल तडवी की आत्महत्या मामले में आरोपी तीन महिला डॉक्टरों को जमानत

 09 Aug 2019  975

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
डॉ पायल तड़वी आत्महत्या प्रकरण में तीन आरोपियों को ज़मानत मिल गई है. गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने नायर अस्पताल में 26 वर्षीय डॉ पायल तडवी की आत्महत्या के मामले में आरोपी तीन महिला डॉक्टरों को जमानत दे दी. इन डॉक्टरों पर पायल के  सुसाइड नोट में परेशान करने का आरोप लगाया गया था. अदालत ने इन तीनों के नायर अस्पताल में जाने पर भी रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति साधना जाधव की एकल पीठ 28 वर्षीय हेमा आहूजा द्वारा दायर अपील पर सुनवाई कर रही थी. जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि उन्हें इस कलंक और इस आदेश के साथ सार्वजनिक डोमेन में रहने दें.  अदालत ने प्रत्येक को 2 लाख का भुगतान करने का निर्देश दिया है. अदालत ने डॉक्टरों को आरोपों को तैयार करने तक हर दिन अपराध शाखा कार्यालय को रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. कहा कि वे अदालत की अनुमति के बिना शहर नहीं छोड़ सकते हैं.