फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा कर एटीएस ने मुंबई को बचाया

 11 Aug 2019  1091

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी गतिविधियों की आशंका के चलते एटीएस और मुंबई पुलिस चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर जमाए हुए है इसी दरमियान मुखबिर से मिली खबर पर मुंबई पुलिस और एटीएस ने मुंबई सहित आसपास के कई ठिकानों पर छापेमारी की । इस छापेमारी के दौरान मुंबई एटीएस ने अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। जिसे  से ऑपरेट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आये हैं.आपको बता दें कि इंटरनेशनल कॉल करने के लिए  गिरफ्तार आरोपियों द्वारा मुंबई में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाया जा रहा था। इन दिनों देशभर में आतंकवादी गतिविधियों को लेकर सरकार और सुरक्षा बल काफी सतर्क है। इसी कड़ी में मुंबई के वर्ली ,डोंबिवली, रायगढ़ कल्याण, थाने इन इलाकों से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस की नींद उड़ गई और लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारी एटीएस के लिए 15 अगस्त से पहले एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक ऐसे ही टेलीफोन का प्रयोग कर आतंकी अपनी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। समय रहते एटीएस ने इसका खुलासा कर दिया ,नहीं तो मुंबई में आतंक फैलाने के लिए आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते । आपको बता दें कि 26,11 आतंकी हमले के बाद मुंबई सहित संपूर्ण महाराष्ट्र को हाई अलर्ट पर रखा गया.फिलहाल आतंक के आकाओं को भी खत्म करने का जज्बा रखने वाली मुंबई पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है ।और इसके पीछे और कितने लोग हैं उन तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है। पकड़े गए आरोपियों का नाम, (1)नाजिम नसीम खान उम्र 29 साल, गोवंडी शिवाजी नगर ,(2)मोहम्मद फैजल सिद्धि वाटली वाला उर्फ अकबर उम्र 28 साल झावेरी स्टेट मस्जिद बंदर( 3) समीर करीब दरवेश उम्र 30 साल पायदुनी  मुंबई (4) मोहम्मद हुसैन बरसात अली सैयद उम्र 39 नगर वर्ली (5) मंदार देवीदास अधिक उम्र 36 साल नवीन पनवेल ( 6) तिब्बतन अब्दुल कादर मर्चेंट उम्र 33 साल डोंगरी मुंबई( 7 )इम्तियाज रुस्तम सेठ उम्र 38 बिरला कॉलेज रोड कल्याण पश्चिम ,यही आरोपी अपने इलाकों से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाते थे जो अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।