ठाणे पुलिस ने किया एटीएम कार्ड की क्लोनिंग का पर्दाफाश

 25 Aug 2019  936
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
मुंबई से सटे ठाणे जिले से जहां एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके कार्ड धारकों को चूना लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने किया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किये गए दोनों नटवरलालों पर ये आरोप है कि ये शातिर ठग राज्य के अलग अलग होटल और माल्स में ग्राहकों के एटीएम कार्ड को क्लोनिंग करके उनके बैंक खातों से रुपये निकाल लिया करते थे.पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों के तार अंतर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हो सकते हैं.क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में से 30 वर्षीय शाबाज मोहम्मद आरिफ खत्री उर्फ़ रेहान अली को ठाणे जिले के मुम्ब्रा स्थित शैलेश नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है .पुलिस ने इनके पास से स्केनर, 2 पैनकार्ड, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिटकार्ड, विसा कार्ड, लेपटॉप और मोबाईल फ़ोन बरामद किया है  इस गिरोह में (1) आसिफ शेख, (2) केशव रेड्डी उर्फ बाबू,(3)मोहम्मद वरसुद्दीन अंसारी नाम के आरोपी इतने ज्यादा शातिर हैं जिन्हे पलक झपकते ही किसी भी कार्ड का डाटा चुराने में महारत हासिल है.आरोपी शाबाज पूरे देश में 15 हजार कार्ड क्लोन करके बैंकों से पैसा निकाल चुका है. इन आरोपियों के खिलाफ दुबई में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं फिलहाल इनके खिलाफ ठाणे क्राइम ब्रांच ने आईपीसी की धारा 420,465,467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज कर इन्हे हिरासत में लिया है