कमलेश तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

 19 Oct 2019  816

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
गुजरात पुलिस और लखनऊ पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी के डीजीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या का मामला सुलझा लिया गया है. यूपी डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर केस को सुलझा लिया है. उन्होंने बताया कि हत्या के सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. हत्या के तार गुजरात से जुड़े हुए पाए गए. उन्होंने यह भी बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या के पीछे किसी आतंकी संगठन की संलिप्तता अभी तक नहीं मिली है.डीजीपी ने बताया कि तीन लोगों को गुजरात पुलिस के साथ साझा अभियान में गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम मोहसिन शेख सलीम है. वह सूरत का रहने वाला है और वह साड़ी की दुकान पर काम करता है. दूसरे का नाम फैजान है. वह सूरत के जिलानी अपार्टमेंट का रहने वाला है और जूते की दुकान पर काम करता है. तीसरे आरोपी का नाम रशीद अहमद पठान है. रशीद 23 साल कंप्यूटर जानकार है. डीजीपी ने बताया कि इन तीनों के अलावा दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया. हालांकि उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस उन पर भी नजर रख रही है. गुजरात एटीएस के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने दावा किया कि तीनों आरोपियों ने हत्या में अपनी भागीदारी मान ली है.