दिल्ली पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली

 21 Oct 2019  860

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दिल्ली में इनदिनों आपराधिक गतिविधियां कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई हैं. यही कारण है कि हाल के दिनों के अनेक गोलीबारी की घटनाएं सामने आती रही हैं. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 24 में बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने गोलीबारी कर दी, इसके बाद जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी. जानकारी के अनुसार, दोनों बदमाशों के आने की जानकारी पुलिस के पास थी. रोहिणी सेक्टर 24 के पास स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया और बदमाशों को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों स्नैचिंग और लूटपाट के आरोपी हैं.