बेटे का शव लेने से पहले ही पिता की दुर्घटना में मौत

 23 Oct 2019  897

संवाददाता/in24 न्यूज़.
किस्मत भी क्या चीज़ होती है! जिस बेटे का शव लेने पिता वह दुःख में कितना डूबा होगा, यह कोई भी समझ सकता है. मगर विधि का विधान देखिये कि वह इसके पहले कि अपने बेटे का शव देख पाटा उसके पहले ही एक दुर्घटना ने उसकी जान ले ली. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बांदा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अपने मृत बेटे के शव को लेने के लिए जा रहे पिता की भी रास्ते में ही मौत हो गई. दरअसल, चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा गांव में घूरा मोड़ के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें पिता फूलचन्द्र समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 12.30 बजे बांदा शहर के छोटी बाजार मोहल्ले का रहने वाला फूलचन्द्र (55) निजी कार से अपने परिवार के अन्य चार सदस्यों और कार चालक के साथ कानपुर के अस्पताल में मृत हुए अपने बेटे का शव लेने जा रहा था. तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर पलरा गांव में घूरा मोड़ के पास सड़क किनारे खराब खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सभी छह लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने फूलचंद (55) और रवि (31) को मृत घोषित कर दिया. जबकि 4 घायलों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 लोगों की हालत चिंताजनक है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच की जा रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है.