पटना में बंद घर से ज़िंदा बम बरामद

 11 Nov 2019  772

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

अगर किसी बंद घर से ज़िंदा बम मिले तो कोई भी चौंक सकता है. ऐस हुआ है पटना के खाजेकलां इलाके में. गौरतलब है कि पटना में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बंद पड़े मकान से जिंदा बम बरामद किए गए. बरामद जिंदा बम की संख्या एक-दो नहीं, बल्कि पूरे 5 है. शहर के खाजेकलां थाना अंतर्गत छोटी बाजार इलाका स्थित एक खाली पड़े मकान से यह बम मिले हैं. बरामद बमों में एक मीडियम केन बम, एक छोटा केन बम और तीन सुतली बम शामिल हैं, जिन्हें निष्क्रिय किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.  दरअसल, इस बारे में पटना की एसएसपी गरिमा मलिक को किसी ने सूचना दी थी. जिसके बाद एसएसपी ने सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार की अगुआई में एक टीम वहां भेजी. रविवार की शाम ये टीम पटना सिटी पहुंची और खाजेकलां के छोटी बाजार इलाके में बंद पड़े घर को खंगाला गया. साथ ही पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया. पूरे घर को खंगालने के दौरान पुलिस टीम के हाथ वहां से 5 जिंदा बम लगे. पुलिस ने बताया कि एक बड़ा केन बम, एक छोटा केन बम और तीन सुतली बम बरामद किए गए हैं. बमों की बरामदगी के बाद पुलिस टीम के साथ ही इलाके के लोग भी हैरान हैं.