ऑनलाईन पेमेंट का झोल मैसेज आया, पर पैसा गुल।

 17 Nov 2019  831
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
एक तरफ केंद्र सरकार और बैंक ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। वहीं दुसरी ओर चीटर ऑनलाइन पेमेंट को भी चिटींग का जरिया बनाने में लगे हैं और दुकानदारों को चुना लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बोरीवली में सामने आया है। जहां महंगा चश्मा खरीदने के बाद खरीदार ने अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट किया और दुकानदार को पेमेंट का मैसेज भी आ गया। लेकिन दुकानदार जब बैंक में गया तो उसे पता चला कि उसके एकाऊंट में पैसा नही आया है।बैंक के आइटी डिपार्टमेंट ने उस मैसेज को फर्जी बताया है। हैरान परेशान दुकान मालिक भरत शाह ने अपने साथ हुए चिटींग को लेकर बोरीवली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत की.मिली जानकारी के अनुसार बोरीवली पश्चिम स्टेशन के पास ही विजन 20-20  नामक चश्में की बड़ी दुकान है। 8 नवंबर की शाम 6 बजे के आसपास  वहां एक  व्यक्ति अपनी महिला साथी के साथ आया था। और दोनों ने दुकान से 23 हजार रुपए का गॉगल खरीदा था. जिसके बाद ग्राहक अपने मोबाइल से 26 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट करता है। और थोड़े ही देर बाद ग्राहक ने दुकानदार को बताया कि गलती से 23 हजार की जगह 26 हजार रूपये का पेमेंट हो गया है। तो दुकानदार ने 3 हजार रुपये कैश ग्राहक को वापस कर दिया। वहीँ ऑनलाइन पेमेंट का बाकायदा दुकानदार भरत शाह के मोबाइल पर मैसेज भी आया। और शाह उसे 3 हजार रुपये लौटा देता है। 9 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार और 10 नवंबर को रविवार होने के करण बैंक बंद थी। सोमवार 11 नवंबर को जब शाह बैंक जा कर ऑनलाइन पेमेंट का पता करता है तो उसके एकाऊंट में पैसा नही आया रहता है। बैंक के आइटी डिपार्टमेंट का कहना है कि दुकानदार को जो मैसेज आया है वह फर्जी है। दुकानदार भारत शाह द्वारा की गई लिखित शिकायत के बाद बोरीवली पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच  में जुट गई है.