बाप ने बेटी की हत्या की

 10 Dec 2019  875

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
हर मां-बाप चाहता है कि उसकी औलाद खुश रहे. हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी की शादी अच्छे इंसान से हो और वह आजीवन सुखी रहे. मगर कुछ ऐसे मां बाप होते हैं जो औलाद की गुस्ताखियों से इतने आहत होते हैं कि उसका उठाया गया हर कदम उनके लिए रास्ते का पत्थर होता है. गौरतलब है कि महाराष्‍ट्र के ठाणे जिले के कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन पर रविवार सुबह एक बैग में मिली महिला की सिर कटी लाश राज खुल गया है. इस सिलसिले में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है जिस पर अपनी बेटी की हत्‍या का आरोप है. पुलिस इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रही है. पुलिस के अनुसार, टिटवाला के रहने वाले अरविंद तिवारी (47) ने अपनी बड़ी बेटी प्रिंसी (22) की इसलिए हत्‍या कर दी क्‍योंकि वह दूसरे समुदाय के किसी शख्‍स से प्‍यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. अरविंद रविवार तड़के एक बैग ऑटो में छोड़कर भाग गया था जिसमें प्रिंसी के शव के टुकड़े भरे हुए थे. उसने यह ऑटो रिक्‍शा इसलिए लिया था ताकि वह इस बैग को किसी सुनसान जगह पर फेंक दे लेकिन ऑटो ड्राइवर को उस पर शक हो गया इसलिए वह ऑटो से उतरकर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि उसे पहला सुराग टिटवाला और कल्‍याण रेलवे स्‍टेशन के सीसीटीवी कैमरा फुटेज से मिला. इनमें अरविंद बैग को घसीटता दिख रहा था. पुलिस ने बताया कि उसके साथ दिखा दूसरा व्‍यक्ति एक सहयात्री था जिसने मदद बैग को स्‍टेशन से उठाकर ऑटोरिक्‍शा तक पहुंचाने में अरविंद की मदद की थी. जांच के दौरान कॉन्‍स्‍टेबल संजय बाबर को सूचना मिली थी कि उस बैग को ले जाने वाला शख्‍स टिटवाला में साईं कृपा चाल में रहता है जहां से उसने ट्रेन पकड़ी थी. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तिवारी के घर पर छापा मारा लेकिन वह नहीं मिला. डीसीपी क्राइम दीपक देवराज ने बताया, इसके बाद पुलिस मलाड के उसके ऑफिस पहुंची जहां उसे अरेस्‍ट कर लिया गया. पहले तो अरविंद ने पुलिस को धोखा देने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.