आतंकियों के साथ पुलिस ऑफिसर गिरफ्तार

 12 Jan 2020  736

संवाददाता/in 24 न्यूज़।

जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने दो आतंकी और पुलिस ऑफिसर को जम्मू के कुलगाम ज़िले में गिरफ्तार किया. पुलिस की इस टीम का नेतृत्व डीआईजी अतुल गोयल कर रहे थे. ऑफिसर और आतंकी को उस वक्त पकड़ा गया, जब ये तीनों एक साथ एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. कहा जा रहा है कि इस गाड़ी को डीएसपी ही चला रहे थे. जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक पुलिस ऑफिसर को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी से साथ पकड़ा गया. खास बात यह है कि इस ऑफिसर को पिछले साल 15 अगस्त को राष्ट्रपति से मेडल  मिला था. डीएसपी पद पर तैनात इस ऑफिसर का नाम दविदंर सिंह है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आंतकियों के साथ इसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल इससे पूछताछ की जा रही है.डीएसपी सिंह इन दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट पर तैनात थे. इससे पहले वो जम्मू-कश्मीर पुलिस में एंटी हाईजैकिंग के सदस्य थे. इसके अलावा ये पुलिस ऑफिसर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी में इंस्पेक्टर रहे हैं. एसओजी रहते हुए भी उन्हें काफी प्रमोशन मिले थे. सफल एंटी-टेरर ऑपरेशन के बाद उन्हें डीएसपी बनाया गया था. पकडे गए आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर नवीद बाबू भी शामिल है. वहीं दूसरे आतंकी की पहचान अल्ताफ के तौर पर हुई है. बताया गया कि दोनों आतंकी एक वीडियो में नजर आए थे जो सेब के व्यापारियों को धमका रहे थे. डीएसपी के घर से छापेमारी के दौरान दो एके-47 राइफल्स और ग्रिनेड मिले हैं.