इटावा जेल में बंदी और जेलकर्मीं में बवाल, एक की मौत

 02 Apr 2020  718

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक तरफ जहां दुनिया के अनेक देश कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं, वहीं यूपी के इटावा जेल में बुधवार को कैदियों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। इस बवाल में घायल हुए सोनू पहाड़ी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई।दरअसल, इटावा जेल में बुधवार को हुए बवाल में बचाव को आए जेल अफसरों, नंबरदार और बंदी रक्षकों पर बंदियों ने हमला बोल दिया था। इसमें डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन बंदी व एक दर्जन से ज्यादा जेल कर्मी और कैदी घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल मुन्ना खालिद, मोनू पहाड़ी समेत बंदियों का इलाज किया जा रहा था। वहीं घायल नंबरदार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया था। जेल अधिकारियों के अनुसार कैदी मोनू पहाड़ी उर्फ राशिद की मौत हो गई। वही डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद एवं एक और कैदी मुन्ना खालिद को गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया है। जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया कि आगरा और कानपुर से लाए गए बंदी मुन्ना खालिद निवासी आगरा व गोलू पहाड़ी निवासी कानपुर ने बुधवार शाम कैदी छुन्ना 28 पुत्र श्रीचंद पर पेड़ की डाल तोड़कर हमला बोल दिया। जानकारी होने पर डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद बन्दी रक्षकों के साथ पहुंचे। कैदी डिप्टी जेलर व बन्दी रक्षकों पर भी हमलावर हो गए। मारपीट में छुन्ना, डिप्टी जेलर जगदीश समेत 14 लोगो को चोटें आई हैं.