आठ दिन से शौचालय में पड़ी थी महिला कोरोना मरीज़ की लाश, बदबू के बाद शिकायत

 11 Jun 2020  589

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस की जानलेवा महामारी से बुरी तरह त्रस्त महाराष्ट्र में कोरोना पीड़िता की मौत के बाद तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि एक 82 साल की बुजुर्ग महिला जलगांव जिला नागरिक अस्पताल में बुधवार को एक शौचालय के अंदर मरी हुई मिली है। इसे पिछले आठ दिनों से लापता बताया जा रहा था। लाश के सड़ने के बाद आ रही बदबू के बाद वहां मौजूद अन्य मरीजों ने इस बात की शिकायत की तो महिला की लाश को टॉयलेट के अंदर देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि इस शौचालय में पिछले आठ दिनों से एक लाश पड़ी हुई थी, जिसकी पड़ताल के बाद पता चला कि बुजुर्ग महिला जलगांव जिले के भुसावल शहर की रहने वाली थी और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। मामले की जानकारी देते हुए जलगांव के जिला कलेक्टर अविनाश धाकने ने भी बुजुर्ग महिला की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है कि उनका शव सिविल अस्पताल के शौचालय में पड़ा हुआ था। दरवाजा अंदर से बंद था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह बुजुर्ग महिला जलगांव जिले के भुसावल शहर की रहने वाली थी, जहां उन्हें शुरू में रेलवे द्वारा संचालित स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद एक जून को जलगांव के सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहां पर वह जांच के बाद अगले दिन वह कोरोना वायरस पॉजिटिव निकली थी।