सौ लोगों को शादी में बुलाने वाले कोरोना से मरे वर के पिता के खिलाफ मामला दर्ज

 03 Jul 2020  610

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी जहां लोगों की जान पर बन आई है वहीं किए धरे पर पानी भी फेर रही है. पटना के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र में एक शादी समारोह में भाग लेने वाले सौ से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वर के पिता सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पालीगंज प्रखंड के डीहपाली निवासी और दूल्हे अनिल कुमार के पिता अंबिका चौधरी और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पालीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीवी पांडेय के बयान के आधार पर कोरोना वायरस महामारी एक्ट के तहत पालीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्तियों को शामिल किया गया और प्रोटोकल मानक के तहत मास्क का इस्तेमाल नहीं किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया, जिससे कोरोना का संक्रमण फैल गया।इस मामले के संज्ञान में आने के बाद इस पूरे मामले की जांच पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी से कराई गई थी, जिसके बाद यह मामला सामने आया है। ग़ौरतलब है कि डीहपाली गांव के रहने वाले अंबिका चौधरी के पुत्र अनिल कुमार की 15 जून को नौबतपुर में शादी थी। घर पर आने के बाद 17 जून को अनिल कुमार की मौत हो गई, इसके बाद समारोह में शामिल हुए लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें सौ से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया। इस घटना के बाद लोग अगर सार्वजनिक कार्यक्रमों में सरकारी दिशा निर्देश का पालन ढंग से करना शुरू करें तो ऐसे मामलों में फंसने से वे बच पाएंगे।