सऊदी अरब से लाइट बैटरी में सोना लानेवाले तस्कर जयपुर में गिरफ्तार

 05 Jul 2020  759

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपराधियों को हर तरह के हथकंडे का पता भले ही हो मगर जब क़ानून सामने होता है तो उन्हें बेबस होना ही पड़ता है. जयपुर एयरपोर्ट पर दो चार्टर विमानों के जरिए यूएई और सउदी अरब से इमरजेंसी लाइट की बैटरी में सोना भरकर लाए 14 तस्करों को कस्टम विभाग ने गिरफ्तार किया है। करीब 31.99 किलो सोना दो चार्टर विमानों से लाया गया था, जिसकी कीमत करीब 15.67 करोड़ रुपए आंकी गई है। सोना बिस्किट के रूप में है। कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की एजी-9055 यूएई के रस अल खेमाह से जयपुर पहुंची थी। इसमें तीन तस्करों से 9.30 किलो सोना बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 4.60 करोड़ रुपये है। इसके बाद शुक्रवार देर रात स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-9647 रियाद से जयपुर पहुंची। इसमें 11 यात्रियों से 22.652 किलो सोना पकड़ा गया। इसकी अनुमानित कीमत 11.3 करोड़ रुपए है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण फिलहाल फ्लाइट्स के संचालन पर रोक है। प्रवासी राजस्थानियों को लाने के लिए लगातार इवेक्युएशन फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं। शुक्रवार देर रात तक कुल 6 इवेक्यूएशन फ्लाइट्स जयपुर पहुंची थी। इसमें से 2 चार्टर फ्लाइट्स में कुल 14 लोग सोने की तस्करी करते पाए गए। उन्होंने बताया कि शक होने पर सभी लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान इमरजेंसी लाइटों में रखे गए सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं।कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि दुबई और अन्य अरब कंट्री से फ्लाइट्स का संचालन शुरू होने के साथ ही कोरोना काल में यह पहला मौका है जब किसी भी तरह की तस्करी पकड़ी गई है। जिस लाइट बैटरी का सहारा तस्करों ने लिया उन्हें ुस्लि लाइट के चक्कर ने अंधेरे का रास्ता दिखने का काम कर दिया.