उज्जैन में हुआ हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे गिरफ्तार

 09 Jul 2020  583

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे अंततः गिरफ्तार हो ही गया. ऐसे में जिस तरह पुलिस लगातार विकास की तलाश में लगी थी और उसके खास गुर्गों को ढेर कर रही थी उससे यह साफ़ था कि विकास को देखते ही पुलिस कहती विकास दुबे तू तो गया! गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पुलिस ने उज्जैन में दबोच लिया. विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के दौरान विकास दुबे ने जोर-जोर से चिल्लाकर बताया कि वह विकास दुबे है कानपुर वाला. विकास दुबे की ड्रामेबाजी से यही लग रहा है कि उसने अपने एनकाउंटर के डर से अपना नाम चिल्लाकर बोला ताकि उसे गिरफ्तार किया जा सके. वेक वीडियो में भी विक्कास की ड्रामेबाजी कैद है जिसमें वह  चिल्ला रहा है कि मैं विकास दुबे हूं. कानपुर वाला, इन लोगों ने मुझे पकड़ लिया है. यह सुनते ही एक पुलिसकर्मी पीछे से उसकी गर्दन पर एक थप्पड़ मारता है और कहता है.. चुप आवाज नहीं. विकास दुबे की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन पर सूचित कर दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि एमपी पुलिस जल्दी उसे यूपी पुलिस को सौंपेगी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कहा कि जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख़्शने वाली नहीं है. जिस तरह विकास दुबे पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था, अब उसका अंत हो गया है क्योंकि वह पुलिस की गिरफ्त में है. उम्मीद यही है कि विकास का विनाश तय है.