भारत बंद की हिंसक आग में झुलस गए कई राज्य

 02 Apr 2018  1456

संवाददाता/in24 न्यूज़

 

दलित संगठनों द्वारा एससी/एसटी एक्ट पर भारत बंद किए जाने के एलान के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन जारी है। कई राज्यों में हिंसा की खबर सामने आ रही है और मध्य प्रदेश के मोरेना शहर में 2 की मौत की खबर भी आ चुकी है। लहार, गोहद और मेहगांव के बाद भिंड में कर्फ्यू लगाया गया,

वहीँ भोपाल और इंदौर में जुलूस निकाले गए। झड़प के बाद सागर और ग्वालियर में धारा 144 लगाई गई. मुरैना स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में तोड़फोड़ हुई।  ट्रेन के शीशे तोड़े गए.  तनाव और हिंसा को देखते हुए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। बिहार की यदि बात की जाए तो  ररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना ने रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया।

मोतिहारी में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ की, वहीं कई जगह टायर जलाकर विरोध जताया गया। महाराष्ट्र के नागपुर और अमरावती समेत औरंगाबाद में दलित संगठनों ने जुलूस निकाले, साथ ही कई जगह रेल भी रोके गए। झारखंड के रांची में विमेंस कॉलेज ऑफ़ साइंस ब्लॉक के छात्र -छात्रों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ और पत्थरबाजी भी की.