पाकिस्तान फिर बोल रहा है झूठ - विदेश मंत्रालय

 09 Mar 2019  1276

संवाददाता/in24न्यूज़

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब वो झूठ बोल रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अभी भी आतंकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बालाकोट पर हम बेहद आश्वस्त हैं कि हम सफल रहे हैं. पाकिस्तान ने पत्रकारों को वहां जाने से रोका है. वह इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि UN ने पुलवामा हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की बात कही थी, लेकिन पाकिस्तान इसको शुरू से नकार रहा है. उन्होंने कहा कि जैश को पाकिस्तान बचा रहा है और उसका प्रवक्ता जैश की भाषा में बयान दे रहा है. अगर पाकिस्तान अपने आपको 'नई सोच' वाला 'नया पाकिस्तान' होने का दावा करता है तो उसे आतंकवादियों खिलाफ 'नई कार्रवाई' करनी चाहिए.हमारे पास हैं पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत ... रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने सिर्फ एक विमान खोया है. अगर पाकिस्तान दावा करता है कि उसके पास दूसरे भारतीय विमान को मार गिराने का वीडियो रिकॉर्डिंग है तो उन्होंने वीडियो को अंतरराष्ट्रीय मीडिया के साथ साझा क्यों नहीं किया ? चश्मदीद गवाह और हमारे पास मौजूद इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं कि पाकिस्तान ने F-16 विमान का इस्तेमाल किया था और विंग कमांडर अभिनंदन के मिग 21 पर F-16 से ही हमला किया गया था. हमने अमेरिका से जांच करने के लिए कहा है......