अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब-कास्टिंग- चुनाव आयोग

 11 Oct 2019  937
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर चंडीगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब-कास्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों को खिड़कियों से दूर रखा जाएगा, ताकि गोपनीयता बनी रहे।आपको बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने हरियाणा प्रदेश के सभी अधिकारियों और राजनीतिक दलों के साथ गुरूवार को बैठक की है। सभी दलों ने सुनील अरोड़ा के सामने कुछ मांगे रखी। जिसमें अर्धसैनिकों की वोटिंग के दौरान तैनाती की मांग और पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की राजनीतिक दलों ने प्रमुख मांग रही। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई।सभी दलों के साथ बैठक में उनकी सभी मांग सुनने के बाद सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है। चुनाव आयोग ने इसे लेकर पूरी तैयारी की है। संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सीसीटीवी भी लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्याशियों के लिए चुनाव का खर्चा को लेकर भी कड़ी सलाह दी गई है। चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्च की लिमिट को बढ़ाया नहीं गया है।