एक जून से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना होगी शुरू

 21 Jan 2020  809

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

राशन कार्ड से जहां लोगों को राशन लेने में सुविधा होती है, वहीं राशन कार्ड एक पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण होता है. अब राशन कार्ड का महत्त्व इतना बढ़ गया है कि आगामी एक जून से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना शुरू होनेवाली है. गौरतलब है कि राशन कार्ड में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसके लिए मोदी सरकार  'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना शुरु करने जा रही है. ये योजना इसी साल एक जून से देशभर में लागू हो जाएगी. उसके बाद किसी भी राज्य का राशन कार्ड धारक दूसरे राज्यों में भी सरकारी रेट पर राशन ले सकेगा. मोदी सरकार की इस योजना से देशभर के 81 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा. उसके बाद राशन कार्ड धारक किसी भी राज्य में सस्ता राशन ले सकेंगे.  मोदी सरकारी की 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना के तहत किसी भी राज्य के राशन कार्ड से दूसरे राज्यों की सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकेंगे. जैसे अगर यूपी का कोई राशन कार्ड धारक अगर दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश या तमिलनाडु में रहने जाता है या फिर देश के किसी अन्य राज्य में रहने जाता है तो वह वहां भी अपने यानी उत्तर प्रदेश वाले राशन कार्ड से राशन ले सकेगा. यही नहीं उसे उसी रेट यानी सस्ती दरों पर राशन मिलेगा जो केंद्र सरकार ने निर्धारित की होगी. बता दें कि वर्तमान में आप अपने राशन कार्ड से दूसरे राज्य में जाकर सरकारी रेट पर राशन नहीं खरीद सकते, लेकिन एक जून से ये योजना देशभर में लागू कर दी जाएगी.