शाहीन बाग़ में बुलाने से भी नहीं आ रहे हैं लोग

 15 Feb 2020  644
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

विरोध का मकसद जब साफ़ हो और लोगों को विश्वास हो कि आंदोलन से सरकार पर असर पड़ेगा और उनकी मांगों को मान लिया जाएगा, यह शाहीन बाग में उल्टा पड़ता नज़रा आ रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर पिछले 62 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान शाहीन बाग में प्रदर्शन जोरों पर था. हालांकि अब यह प्रदर्शन काफी कमजोर हो गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव के बाद शाहीन बाग प्रदर्शन में एक तरह से सन्नाटा पसरने लगा है. मीडिया की खबरों के मुताबिक, शाहीन बाग में दिन के वक्त प्रदर्शनकारियों की संख्या न के बराबर हो गई है. हालांकि, शाम होने के बाद तथा रात में प्रदर्शनकारियों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन यह भीड़ भी पहले की तरह नहीं है. 62 दिन के बाद प्रदर्शनकारियों की संख्या काफी कम दिखने लगी है. आलम यह है कि प्रदर्शन में लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए पूरे इलाके में लाउडस्पीकर से धरनास्थल पर पहुंचने का ऐलान करवाया जा रहा है. कुछ दिनों से लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को धरनास्थल पर पहुंचने की अपील की जा रही है. इसके बाद भी लोग प्रदर्शन में नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं भीड़ कम होने की बात पर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सब केवल अफवाह है. उन्होंने कहा कि  चुनाव के समय से ही लोग रात के वक्त आ रहे हैं क्योंकि रात में कई कार्यक्रम होते हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लोग अफवाह फैला रहे हैं कि भीड़ कम हुई है, लेकिन हमारा प्रदर्शन जारी है.