अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किए मुठभेड़ में ढेर

 29 Jun 2020  544

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मांग गिराने का कर्म लगातार जारी है. इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. मरे गए आतंकवादियों की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. खबर के मुताबिक, सोमवार तड़के अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद हुई है. खबरों के अनुसार इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में घाटी में सुरक्षाबलों के निशाने पर हिजबुल समेत कई आतंकी समूहों के आतंकवादी हैं. आतंकियों के खात्मे के लिए भारतीय जवान घाटी में रोज सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. जिसमें आए दिन आतंकी मारे जा रहे हैं. पिछले शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में दो आतंकवादियों को मार गिराया था. दरअसल, गुरुवार रात को सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद गुरुवार रात को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. मुठभेड़ के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाना शुरु कर दिया. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस मुठभेड़ के बाद भी सुरक्षाकर्मियों द्वारा सर्च ऑपरेशन का काम जारी है.