चीनी सोशल मीडिया वेइबो से पीएम मोदी ने नाता तोड़ा

 01 Jul 2020  582

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत चीन के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे, क्योंकि चीन ने जिस तरह भारत की ज़मीन हड़पी और वीर जवानों पर हमला किया उसे कभी भूला नहीं जा सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 59 चीनी ऐप को बैन कर अपनी मंशा जाहिर कर चुके हैं. इसी कड़ी में चीन से नाराज़ पीएम मोदी ने चीन को एक और झटका दिया है. पीएम मोदी ने चीनी सोशल मीडिया वेइबो से अपना अकाउंट बंद कर नाता तोड़ लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना अकाउंट वेइबो से हटा दिया है। पीएम मोदी ने कुछ साल पहले ही वेइबो ले ज्वाइन किया था। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वीआईपी खातों के लिए ऐप को छोड़ना जटिल प्रक्रिया है। यही वजह है कि आधिकारिक प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अनुमति देने में बहुत देरी की जा रही है। बता दें कि वेइबो पर पीएम मोदी के 115 पोस्ट थे। मैन्युअल रूप से उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया और बहुत प्रयास के बाद 113 पोस्ट को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि हाल में ही चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच बड़ा फैसला किया गया। भारत में 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया है। जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स है। इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है। पीएम मोदी के इस फैसले से जाहिर है चीन को एक और झटका लगा है.