बाबा विश्वनाथ के साथ काशी में मां अन्नपूर्णा भी बसती हैं : मोदी

 09 Jul 2020  791

संवाददाता/in24 न्यूज़.
काशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है क्योंकि वे यहीं से सांसद भी हैं. पीएम मोदी ने काशी के लोगों के साथ वीडियो कॉनफ्रेंसिंग में कई अहम बात कही। खास बात ये कि उन्होंने काशी के स्वयंसेवियों का खूब मनोबल बढ़ाया। जिस तरह से काशी में लॉकडाउन के वक्त लोगों का खयाल रखा गया। पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी में बाबा विश्वनाथ के साथ ही मां अन्नपूर्णा भी बसती हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों को सेवा भाल के बारे में बड़ी सीख दी। वाराणसी में डाक विभाग ने खाना बांटने के लिए पोस्टल वैन लगाया था, जिसकी प्रधानमंत्री ने तारीफ की। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संवाद किया। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण और बंदी को लेकर भी कुछ अहम बातें साझा की। लॉकडाउन के दौरान लोगों की मुश्किलों के बीच व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर जरूरतमंदों को मदद की गई। इसको लेकर पीएम मोदी ने सराहना की। संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कुछ चुनिंदा लोगों से बातचीत भी की। इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स कुछ लोगों के नाम भी पीएम मोदी अपने संबोधन में लिया। बता दें कि लॉकडाउन के बीच समय-समय पर पीएम मोदी देश को संबोधित करते रहे हैं.